जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाश चंद वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के अंतर्गत विगत बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों पर चर्चा के साथ ही वर्तमान लक्ष्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने उन सभी चिकित्सा संस्थानों को फटकार लगाई जिनकी ईसीटीएस साॅफटवेयर में योग्य दम्पत्ति की एंट्री की फीडिंग 09 प्रतिशत से कम है।
उन्होंने फीडिंग को पूरा करने व 7 दिन बाद फिर से बैठक आयोजित कर फीडिंग की जानकारी लेने के आदेश दिए।
गंगापुरसिटी व खंडार ब्लाॅक के बीसीएमओ को ईसीटीएस की कम प्रगति के कारण मिशन निदेशक ने उन्हें राज्स स्तरीय बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही खंडीप की जिन भी एएनएम ने ईसीटीएस सर्वे फीड नहीं किए हैं उन्हें चार्जशीट दिए जाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों को उनकी भौतिक उपलब्धि के विरुद्ध वित्तीय उपलब्धि के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए कि सभी संस्थान अपनी समस्त गतिविधियों का 31 मार्च 2018 तक भुगतान करें अन्यथा 1 अप्रेल 2018 के पश्चात कोई भी संस्थान किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं कर पाऐंगे। जिला कलक्टर ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधित सरकारी चिकित्सा संस्थानों में लााभार्थियों की संख्या बढाने व राजश्री योजना की किस्तों का भुगतान करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टीआर मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश माहेश्वरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल अग्रवाल, जिला अकाउंट्स मैनेजर मनोज लुहारिया, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डीपीएम अर्बन प्रतीक शर्मा मौजूद रहे।