बिटकॉइन के फर्जीवाड़ा मामले में राज कुंद्रा पर ईडी ने कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 97 करोड़ 79 लाख की संपत्ति को जब्त किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुन्द्रा की अस्थाई तौर पर संपत्ति कुर्क की है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के प्रॉपर्टी और शेयर को ईडी ने अटैच किया है।
जुहू स्थित शिल्पा शेट्टी का फ्लैट भी अटैच किया गया है। इसके अलावा पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर भी जब्त किए गए है। बता दें कि राज कुंद्रा के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला चल रहा है। ऐसे में ईडी ने कार्रवाई करते हुए 97 करोड़ 79 लाख की संपत्ति जब्त की है। फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है।