दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश किया। इसमें ईडी की ओर से जोरदार दलील दी गई।
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अपने हलफनामे में कहा है कि चुनाव प्रचार करना कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। अगर इस तरह चुनाव प्रचार करने के लिए जमानत दी गई तो फिर तो किसी नेता को गिरफ्तार करना ही मुश्किल हो जाएगा।