महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के अगले सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी फैसला करेगा वह उनको मंजूर होगा।
एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप लोग पूछ रहे हैं हम जीतकर आए फिर भी सरकार बनाने का फैसला कहां अटका है। उन्होंने कहा कि कल मोदजी से फोन पर बात हुई थी। मैंने उनसे कहा, नई सरकार बनाने में मेरी और से कोई दिक्कत या समस्या नहीं खड़ी की जाएगी। मेरे मन में सीएम पद की ललसा नहीं है। जो फैसला आप लेंगे वो मुझे मंजूर होगा। मेरे बारे में ना सोचते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य के बारे में सोचें।