मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार, 29 अक्टूबर को वन विभाग के कर्मचारियों को 4 हाथी मृ*त मिले है। इसके अलावा 5 अन्य हाथी भी अस्वस्थ हालत में जमीन पर पड़े हुए मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कर्मचारी जब नियमित तौर पर की जाने वाले गश्त ड्यूटी पर थे, उस वक्त खितौली और पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के आरएफ 384 और पीएफ 183ए में 4 जंगली हाथी मृ*त मिले है।
मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ वन्य जीव विजय एन अम्बाडे ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद टीमों के साथ आसपास के इलाके की तलाशी ली गई और 5 और हाथी अस्वस्थ हालत में जमीन पर पड़े मिले है। उन्होंने बताया कि इस झुंड में 13 हाथियों के होने की सूचना है। जिनमें से 4 (1 नर, 3 मादा) की मृ*त्यु हो गई है और 5 अस्वस्थ हैं और 4 स्वस्थ पाए गए हैं। सभी संभावनाओं को देखते हुए पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।
मध्य प्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में स्थिति बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी छत्तीसगढ़ से निकलकर आते हैं। सबसे पहले 2018 में हाथियों के झुंड को इस जंगल में देखा गया था और तब से ही इन हाथियों ने बांधवगढ़ को अपना घर बना लिया था। फिलहाल बांधवगढ़, संजय और स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्यजीव पशु चिकित्सक की मेडिकल टीम अस्वस्थ हाथियों का इलाज कर रही है। पीसीसीएफ ने कहा कि हाथियों की मौ*त कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर इनकी मृ*त्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर