Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

संस्था प्रधान बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालयों का भौतिक विकास सुनिश्चित करें:- गोविंद बंसल

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्था-प्रधान सत्रांत वाक्पीठ संगोष्ठी ब्लॉक सवाई माधोपुर का आयोजन एक निजी मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल द्वारा समस्त संस्था प्रधानों को बोर्ड-परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही समस्त भामाशाहों का विद्यालय विकास में सहयोग करने पर आभार प्रकट किया। समग्र शिक्षा के एडीपीसी दिनेश गुप्ता ने एसएनए की राशि का निर्देशानुसार समय पर उपयोग करने एवं एसडीएमसी के सहयोग से विद्यालय का विकास करने पर अपने विचार प्रकट किए, साथ ही संस्था प्रधानों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम ठान लें तो कोई भी काम असंभव नहीं है।

 

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद दीक्षित द्वारा विद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छ व सुरक्षित मिड डे मील एवं बाल गोपाल योजना के संचालन हेतु निर्देशित किया गया‌। एसीबीईओ रामप्रसाद शर्मा ने ब्लॉक रैंकिंग सुधार के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों 20 हजार से 50 हजार की राशि अथवा सामग्री विद्यालय को दान करने वाले लगभग 43 भामाशाहों को भी सम्मानित किया तथा ब्लॉक की श्रेष्ठ विद्यालय विकास एवं प्रबंध समितियों के सदस्यों को भी सम्मानित किया।

 

Ensure physical development of schools with institution head board exam results- Govind Bansal

 

वाक्पीठ के प्रथम दिवस विद्यालय विकास में भामाशाहों की भूमिका विषय पर श्योजीलाल मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आटून कलां तथा जनाधार ऑथेंटिकेशन एवं डीबीटी की प्रक्रिया पर योगेश मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रांवल ने अपनी वार्ताएं प्रस्तुत की।

 

वाक्पीठ के अध्यक्ष ठंडीराम मीणा प्रधानाचार्य राउमावि-भूरीपहाड़ी एवं सचिव राजेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदलाव, सह-अध्यक्ष नीरू गोयल प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर, कोषाध्यक्ष सुरेश नारायण गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम द्वारा समस्त व्यवस्थाएं की गई। समग्र शिक्षा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा एवं संदर्भ व्यक्ति लुकमान अहमद व राजेश मंगल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर भामाशाहों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीईओ घनश्याम बैरवा व एजाज अली, एपीसी राकेश मीना एवं कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीना भी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version