Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

6 वर्षीय बालक का अपहरण कर मांगी थी 5 लाख की फिरौती, खंडार पुलिस ने 15 घंटे में सुलझाई गुत्थी

खंडार थाना क्षेत्र के गोठडा गांव में 6 वर्षीय बालक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जिसे खण्डार पुलिस ने महज 15 घंटों में ही छुड़ा लिया। साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता कैलाश बैरवा को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बुधवार 22 फरवरी 2023 को बालक के पिता पवन उर्फ पप्पू जाट निवासी गोठडा ने खंडार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पवन ने बताया कि उसका पु्त्र विनायक जाट स्कूल से घर आ रहा था तभी कैलाश बैरवा अपहरण कर ले गया। अपहरण के बाद आरोपी ने पप्पू को सुचना भिजवाई की उसकी पत्नी उसके छोटे भाई के पास है जिसको तीन दिन में मंगवा दो व इसी के साथ बच्चे को वापस लौटाने की एवज में 5 लाख की फिरौती की मांग व अपनी घरवाली को लाने की मांग की।

 

 

इस पर खंडार पुलिस ने मामला दर्ज कर अपह्रत बालक व आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस पर सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह व हैड कांस्टेबल अमरचन्द थाना खण्डार के नेतृत्व में तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा मामले में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश पर एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में थानाधिकारी महेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को गोठड़ा, कोसरा, बहरावंडा कलां, बालेर, कानरदा व महाराजपुरा रवाना की गई।

 

The Accused Arrested For Kidnapping A 6 year old Child in khandar

 

साईबर टीम महेन्द्र सिंह व राजकुमार की तकनीकी सहायता प्राप्त की गई व थानाधिकारी बहरावण्डा कलां विवेक हरसाना के नेतृत्व में भी टीम का गठन किया गया। तलाश के दौरान पुलिस टीम ने आज दिनांक 23.02.2023 को रामेश्वर तिराहा, खण्डार से अपह्रत बालक को दस्तयाब किया व अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले आरोपी कैलाश पुत्र जयनारायण निवासी कोसरा थाना बहरावण्डा कलां जिला सवाई माधोपुर को साईबर तकनीकी की मदद व आसूचना संकलित कर बालेर रोड़, बालेर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस से आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस टीम:- इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी खंडार महेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह, हैड कांस्टेबल अमर चन्द, कांस्टेबल बलराम सिंह, कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह, चालक कांस्टेबल भगचन्द, कांस्टेबल शेरसिंह एवं तकनीकी सहायता टीम सवाई माधोपुर।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version