कोरोना वायरस के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि, इस दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इनके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी। जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण से बचने के लिए भीड़ में नहीं जाये।
जिला कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन का मतलब होता तालाबंदी। यानी किसी व्यक्ति या जगह को बंद कर दिया जाता है। विशेष हालातों में लॉकडाउन लगाया जाता है। इसमें लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। यह कुछ-कुछ कर्फ्यू जैसे ही होता है, बस फर्क यह है कि लॉकडाउन किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू किया जाता है। एक तरह का सुरक्षात्मक उपाय है। कर्फ्यू की तरह ही लॉकडाउन में भी लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं होती है, बहुत जरूरी काम जैसे दवा, खाने-पीने का सामान के लिए ही घर से बाहर जा सकते हैं।
जनता को क्या करना चाहिए:- जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने लाॅक डाउन के दौरान लोगों से क्या करना चाहिए कि संबंध में आग्रह किया हैं कि घर के अंदर ही रहें, सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन करें, जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें यानी डर के चलते ज्यादा खरीदारी न करें। इसी प्रकार अफवाहों पर भरोसा न करें, सरकारी आदेशों या खबरों के नाम पर आने वाले वॉट्सऐप मैसेज को आंख मूंदकर सच न मान लें, इस तरह की चीजों विश्वस्त न्यूज चैनलों या साइटों के जरिए या इस कार्यालय के दूरभाष नंबर 07462-220201 पर कंफर्म करें।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जिले की जनता से आग्रह किया है कि भीड़ का हिस्सा बनने से बचें, साधारण सर्दी जुकाम होने पर अस्पताल जाने से बचें, कोशिश करें कि डॉक्टर से फोन पर ही सलाह-मशविरा लें, हाइजीन का ध्यान रखें, आटा, दाल, चावल, दूध, सब्जियां एक बार में ले आएं, ताकि बार-बार बाहर न जाना पड़े। यह सामान जरूरत के अनुसार ही रखें, बेमतलब स्टॉक न करें। व्यापारी राशन के सामान को लेकर डर न फैलाएं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय और निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां, सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो।