कोटा: कोटा से होकर जाने वाली जयपुर-मुंबई सेन्ट्रल-जयपुर एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा जनरल कोच लगेगा। रेलवे प्रशासन ने नए साल से अगले आदेश तक एक सेकेंड एसी कोच को कम कर एक अतिरिक्त जनरल कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई-अमृतसर-मुंबई में मुंबई सेन्ट्रल से 1 जनवरी से व अमृतसर से 3 जनवरी से और गाड़ी संख्या 12955/12956 मुंबई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस में मुंबई सेन्ट्रल से 1 जनवरी से और जयपुर से 2 जनवरी से 2 जनरल कोच की बजाय 3 जनरल कोच के साथ संचालित होगी। यात्री ट्रेन में लगे एक्स्ट्रा कोच की स्थिति, एनटीईएस, रेल मदद 139 व ऑनलाइन प्राप्त करें।