Saturday , 30 November 2024

डिजिटल टेक्नोलॉजी के अधिक उपयोग से टूट रहे है पारिवारिक रिश्ते

डिजिटल बनने के चक्कर में अपनो से हो रहे है दूर

 

सवाई माधोपुर / Sawai Madhopur : वर्तमान समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी (Digital Technology) हमारी दैनिक जीवन की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। लोग स्मार्टफोन (Smart Phone) से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) और वीडियो कॉल (Video Call) तक अपने करीबियों और से जुड़े रहने पर काफी भरोसा करने लगे हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी (Advanced Technology) ने हमारे करीबियों के साथ जुड़ना पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है।

 

 

 

मोबाइल फोन के आने से जहां जिंदगी आसान हुई है, वहीं इसके लगातार इस्तेमाल से ना सिर्फ ये लोगों की मेंटल हेल्थ को बिगाड़ रहा है, बल्कि अपने निजी, पारिवारिक रिश्तों और रिश्तेदारों को भी उनसे दूर कर रहा है। दरअसल पहले जहां मोबाइल फोन एक जरूरत थी वहीं अब ये जरूरत के साथ लत बन चुकी है।

 

 

 

Family relationships are breaking due to excessive use of digital technology Sawai Madhopur Kirodi Lal Meena

 

 

मोबाइल के बिना एक पल भी गुजारना मुश्किल:

मोबाइल (Mobile) फोन (Phone) की ऐसी आदत है की जिसके बिना लोगों का एक पल गुजारना भी मुश्किल हो गया है। ये लत अब पारिवारिक रिश्तों में भी दरार की वजह बन रही है। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपनी डिवाइस में इस कदर उलझे रहते हैं कि वो अपनों के साथ बेहतरीन पलों को एंजॉय तक नहीं कर पाते। ऐसे में स्थिति कभी न कभी इतनी बिगड़ जाती है कि रिश्ते में एक दूसरे के बीच गलतफहमियां पनपने लगती हैं और वहीं धीरे-धीरे रिश्ते टूटने का कारण बन जाती है।

 

 

सोशल मीडिया और फोन ही सब कुछ:

वर्तमान समय में जब सोशल मीडिया और फोन ही सब कुछ है। लोग एक मिनट भी उससे दूर नहीं रह सकते हैं। लोग किसी से मिलते समय भी फोन पर देखते रहते हैं या सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते रहते हैं। उन्हें सामने वाले से ज्यादा जरूरी फोन पर बात करना लगता है। इस व्यवहार को अपमानजनक के रूप में देखा जा सकता है। एक ही छत के नीचे एक ही परिवार के लोग सब अपने-अपने मोबाइल फोनों इतना व्यस्त रहते है की एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लग गए हैं।

 

यही नहीं रोजाना एक साथ बैठकर होने वाली बातचीत और सोशल मीडिया ग्रुप्स पर होने लग गयी है। ऐसे में इन आदतों का सीधा असर पारिवारिक रिश्तों पर पड़ रहा है। स्मार्टफोन के इस्तेमाल से दूसरों की भावनाओं को समझना और भी मुश्किल हो जाता है। जब किसी का पूरा ध्यान स्मार्टफोन पर हो तो उसके चेहरे को पढ़ना मुश्किल है।

 

 

मोबाइल आने से बढ़ी दूरियां:

पहले के दौर में जब मोबाइल नहीं था, तो लोगों का आपस में काफी मिलना-जुलना होता था। संवाद का सिलसिला चलता रहता था। लोग एक-दूसरे के दर्द और भावना को समझते थे। साथ ही समस्याओं के निपटारे के लिए प्रयास करते थे। अब मोबाइल के आगमन के बाद बातें तो काफी हो रही हैं, लेकिन दिलों के बीच की दूरियां काफी बढ़ गई हैं।

 

 

लोगों के बीच उचित संवाद नहीं हो पा रहा है। व्यक्तिगत समस्याओं का जाल बढ़ रहा है और रिश्तों की बुनियाद कमजोर पड़ती जा रही है। आज के समय में एक ही घर में रह रहे लोग एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लग गए हैं।

 

 

आभासी रिश्ते तोड़ रहे परिवारों को:

वर्तमान समय में जिस प्रकार लोग सोशल मीडिया और फोन का इस्तेमाल कर रहें हैं एवं डिजिटल क्रांति के नाम से कई प्रकार के डेटिंग ऐप पर ज्यादा समय बिता रहे, जिससे दूसरों के साथ बढ़ती नजदीकियां और बनते आभासी रिश्ते पारिवारिक संबंधों में तनाव पैदा कर रहे है। इस कारण पति-पत्नी के बीच गलतफहमी, मनमुटाव, लड़ाई-झगड़ा हुआ और मामला तलाक तक जा पहुंचता है।

 

 

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। लेकिन इसका लगातार इस्तेमाल ना सिर्फ लोगों की मेंटल हेल्थ को बिगाड़ रहा है, बल्कि उनसे पार्टनर और रिश्तेदारों को भी दूर कर रहा है। मोबाइल फोन के अनुचित उपयोग के कारण आपसी रिश्तों को नुकसान पहुंचाने वाली जो नई आदतें बन रही हैं। बतौर समाज हम इस उपकरण की उपयोगिता को समझें और समय और रिश्तों की कीमत पर उसके व्यर्थ इस्तेमाल से बचें ताकि हम अनजाने में हमारे हाथ से फिसलती खुशियों को थाम सकें।

 

(लेख: किरोड़ी लाल मीना / Kirodi Lal Meena)

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Center govt approves Rs 1154.47 crore for 27 roads in rajasthan

प्रदेश की 27 सड़कों के लिए केन्द्र ने 1154.47 करोड़ रूपये की दी मंजूरी

जयपुर: प्रदेश की 27 सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं …

gangapur city sawai madhopur police news 29 nov 24

14 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

14 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा       गंगापुर …

The registrar tightened its grip on following the orders of the Cooperative Minister in Jaipur

सहकारिता मंत्री के आदेशों की पालना में रजिस्ट्रार ने कसा सिकंजा 

जयपुर: रजिस्ट्रार, सहकारिता मंजू राजपाल ने सहकारी सोसायटियों के गठन, उनके द्वारा किये गये कारोबार …

Woman Jaipur Police News 29 Nov 24

महिला से किया रेप, अ*श्लील वीडियो वायरल की दी ध*मकी

जयपुर: जयपुर में धर्म बहन बनाकर एक महिला से रे*प करने का मामला सामने आया …

Taking one rupee as saghun and holding each other's hand in sawai madhopur

शगुन में एक रूपया लेकर थामा एक दूजे का हाथ

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय पर पटेल नगर निवासी रामकिशन शेरावत वरिष्ठ अध्यापक के सुपुत्र मोहित …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !