नई दिल्ली: शंभू बॉर्डर पर किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) का वि*रोध प्रदर्शन 300वें दिन में प्रवेश कर गया है। सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार की जिद अभी तक खत्म नहीं हुई है। कब तक वो हमारे र्धैर्य की परीक्षा लेते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा कि हम पैदल दिल्ली जाएंगे। कल कुछ अधिकारी बॉर्डर के पास हमसे बात करने आए थे तो हमने उन्हें बताया कि हमसे एक लिस्ट ले लो। एक-एक किसान को आवाज लगाओ। एक-एक किसान आपके पास जाएगा। पंढेर ने शनिवार को कहा था कि रविवार को किसान दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेंगे।किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने को लेकर आं*दोलन कर रहे हैं।