नई दिल्ली: आज सोमवार को अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठन दिल्ली की पूर्वी सीमा पर वि*रोध प्र*दर्शन कर रहे हैं। प्र*दर्शन*कारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने की व्यवस्था के तहत सीमाओं को बंद कर दिया है और बैरिकेड्स लगा दिये हैं। प्र*दर्शन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान दिल्ली से ही हो सकता है, इसीलिए हम दिल्ली जा रहे हैं।
ये प्र*दर्शन किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हो रहा है। राकेश टिकैत ने किसानों की मांगों के बारे में भी बताया है। किसान भूमि अधिग्रहण के मामले में उचित मुआवजा, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और बकाया भुगतान जैसी मांगों के समाधान को लेकर प्र*दर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में ही प्र*दर्शन करने के सवाल को लेकर किसान नेता ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है सारे कानून वहां से बनते हैं तो हम प्र*दर्शन कहां करें।
राकेश टिकैत ने संभल की घटना पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संभल में बड़ी घटना हुई है। विपक्ष का काम है कि वहां जाएं और पीड़ितों से मिलें। वहां की जो समस्या है उसे देखें और फिर रिपोर्ट बना कर सरकार को दें। वहां किसी के जाने से कोई खतरा नहीं है।