नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी एफबीआई का निदेशक नियुक्त किया है। काश पटेल ने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मैं एफबीआई का नौवां निदेशक बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बोंडी को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी सांसदों समेत रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसदों सुसेन कोलिंस और लिसा मुर्कोवस्की ने काश पटेल की नियुक्ति के खिलाफ वोट किया है। काश पटेल राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम कर चुके हैं। 44 साल के काश पटेल ने अपना करियर एक वकील के रूप में शुरू किया।
उन्होंने ह*त्या, ड्र*ग्स, पेचीदा वित्तीय अप*राधों के मामलों में अदालतों में जिरह की। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अनुसार काश पटेल अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम कर चुके हैं। नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में राष्ट्रपति के डिप्टी असिस्टेंट और आतं*कवाद निरोधक विभाग के वरिष्ठ निदेशक रहे हैं।