सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी | सवाई माधोपुर के शिवाड़ कस्बे के निवासी अजय जैन ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव
भोले की नगरी के होनहार ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव, सवाई माधोपुर के शिवाड़ कस्बे के निवासी अजय जैन का UPSC में चयन, 12वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र और परिवार को किया गौरवान्वित, गत वर्ष यपीएससी परीक्षा में हासिल की थी 141वीं रैंक, आईपीएस ट्रैनिंग पूरी होने के बाद फिलहाल मुरादाबाद में कर रहे है ट्रैनिंग, एनआईटी इलाहाबाद से की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद IRTS में हुआ था सर्वप्रथम चयन, पिता विनोद जैन चलाते है इंजन पार्ट्स की दुकान, माता संजू जैन है गृहणी, चार बहन भाईयों में सबसे बड़े है अजय जैन, घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के आशीर्वाद से पूरे परिवार में उत्सव का माहौल