अडानी मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, पहले भी एफपीओ वापस लिए गए
अडानी मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, पहले भी एफपीओ वापस लिए गए, यह रेगुलेटर्स का काम है, जो अपना काम करेंगे, देश की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई, एजेंसियां अपना काम कर रही है, इस मामले पर आरबीआई भी बयान दे चुका है देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है- वित्त मंत्री, फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी- वित्त मंत्री।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872