नई दिल्ली: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर हुई है। बिहार कांग्रेस ने 15 मई को राज्य की अलग-अलग जगहों पर शिक्षा संवाद किया। इसके तहत कांग्रेस नेताओं ने राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी छात्रावासों में छात्रों से बातचीत की है। राहुल गांधी इसी कार्यक्रम के तहत दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में संवाद करना चाहते थे। लेकिन दरभंगा प्रशासन ने उन्हें आंबेडकर छात्रावास की जगह टाउन हॉल में छात्रों से संवाद करने की अनुमति दी थी।
हालांकि बिना अनुमति के राहुल गांधी छात्रावास में गए और छात्रों को संबोधित किया। बिना अनुमति के छात्रावास में घुसने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराई है। दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में ये नीतिगत फैसला है कि पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं हो सकता।
इसलिए हमने उन्हें टाउन हॉल में परमिशन दी थी, लेकिन वो जबरन छात्रावास में घुसे। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 का उल्लंघन किया है जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें राहुल गांधी गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर थे। दरभंगा के बाद वो पटना आए, जहां उन्होंने सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म ‘फुले’ देखी।