अमेरिका: अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है। दस एकड़ के दायरे में लगी आग कुछ ही घंटों में तकरीबन 2,900 एकड़ में फैल गई है। इस बीच, लॉस एंजेलिस में स्टेट ऑफ इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है। फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने कहा है कि 30 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने को कहा गया है। आग बुझाने का काम यु*द्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन अभी इसमें काफी समय लग सकता है।
लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि आग और फैलने का खतरा है। फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने कहा है कि 30 हजार लोगों को यहां से निकालने के आदेश दिए गए हैं। जंगल में लगी इस आग से 13 हजार इमारतों को खतरा है। कुछ वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि पैसिफिक पेलिसाडेस इलाके के नजदीकी इलाकों के घरों से घना धुआं उठता दिख रहा है। यहां रहने वाले लोग अपने घरों और गाड़ियों को छोड़कर भागते दिख रहे हैं। कैलिफ़ोर्निया के लाखों लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।