तमिलनाडु: तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में आग लगने से छह लोगों की मौ*त हो गई है। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की जा*न गई है, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है।
आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं लग पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने छह लोगों की मौ*त पर शोक जताया है। उन्होंने हर मृ*तक के परिजनों को तीन लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।