जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए अरूण कुमार जाट अग्निशमन अधिकारी, कार्यालय नगर निगम, भरतपुर को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा स्थापित किये जा रहे पेट्रोल पम्प की फायर एनओसी जारी करने की एवज में आरोपी अरूण कुमार जाट अग्निशमन अधिकारी, कार्यालय नगर निगम, भरतपुर द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज शनिवार को उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अरूण कुमार जाट को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।