नागौर जिले के खींवसर थाने के पांच पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौ*त हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर आज तड़के झुंझुनूं जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रोले से टकरा गई। जिसमें खींवसर थाने के पांच पुलिसकर्मियों की मौ*त हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी है, जिससे हादसा हुआ है। हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ है। हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौ*त हुई है। जबकि कांस्टेबल सुखराम और हैड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गए। जिनका इलाज नागौर के जेएलएन अस्पताल में चल रहा है।