भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की मौज होने वाली है। उन्हें खाने-पीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही जनरल कोच के सामने ‘इकोनॉमी मील’ स्टॉल लगाए जाएंगे।
इन स्टॉल्स पर बेहद किफायती कीमत पर खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। इतना किफायती कि मात्र 20 रुपये में खाना मिल जाएगा और 3 रुपये में पीने का पानी। भोजन में पूड़ी, सब्जी और आचार शामिल होगा। रेलवे की ओर से खानपान के जो मूल्य निर्धारित किए गए हैं, उसमें 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट यात्रियों को मिलेगा। इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा।