नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दं*गों के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार दिल्ली की अदालत ने सज्जन कुमार को सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की ह*त्या के मामले में दोषी ठहराया है। इस मामले पर 18 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। फिलहाल सज्जन कुमार 1984 के ही सिख विरो*धी दं*गों के एक और मामले में उम्र कै*द की सजा काट रहे हैं।
कौन हैं सज्जन कुमार?
सज्जन कुमार कांग्रेस के नेता रहे हैं और 1970 के दशक से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं। सज्जन ने सबसे पहले 1977 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ा और पार्षद चुने गए। 1980 में सज्जन कुमार ने लोकसभा चुनावों में चौधरी ब्रह्म प्रकाश को शिकस्त दी और पहली बार सांसद बने।