जोधपुर: जोधपुर में बीते शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हा*दसे में पूर्व विधायक जालम सिंह के बेटे निपुणराज सिंह (26) की मौ*त हो गई है। इस दौरान कार में निपुण का रिश्तेदार भी था, जो घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ड्राइवर साइड का एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई है। मामला शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पाल रोड पर रात करीब 12 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार निपुण और उसका दोस्त पार्थ राठौड़ अमेज कार में सवार थे। स्पीड में कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर गई, जिससे ये हा*दसा हुआ है। ये हा*दसा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास नहर चौराहे के पास हुआ है। थाने के हैड कांस्टेबल रतनाराम ने बताया कि होंडा कार में बाड़मेर हाल उम्मेद हेरिटेज निवासी निपुणराज सिंह और उनका रिश्तेदार उम्मेद हेरिटेज निवासी पार्थ राठौड़ दोनों सवार थे। दोनों कार में सवार होकर चौपासनी की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान कार स्पीड में आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और एक फीट ऊंचे डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ चली गई। हा*दसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां निपुणराज सिंह की मौ*त हो गई। जबकि पार्थ राठौड़ घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथैरेपी
के क्षेत्र में अग्रणी नाम, सैकड़ों मरीजों का कर चुके उपचार
संपर्क करें:
डॉ. गणपत लाल वर्मा
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक