राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत आयुष विभाग सवाई माधोपुर द्वारा चार दिवसीय सम्भाग स्तरीय आरोग्य मेला 8 मार्च से 11 मार्च तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक जिला खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने आज मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस मेले की विस्तार से जानकारी देते हुए मीडिया से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय आरोग्य मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क औषध वितरण, पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म एवं जलौकावचारण चिकित्सा की जानकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रकृति परीक्षण व नाड़ी परीक्षण, योग विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन एवं विभिन्न रोगों के लिए व्यक्तिगत योग निर्देशन, विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित विषयों पर व्याख्यान, आयुष औषधियों, जड़ी-बूटी उत्पादों व औषध पादपों का प्रदर्शन एवं बिक्री, सामान्य रोगों के घरेलू उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी।
सम्भाग जयपुर के भूतपूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि आरोग्य मेले में आयुष चिकित्सा पद्धतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। आयुष चिकित्सा पद्धतियां आयुर्वेद, यूनानी, होम्यापैथी तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधि उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में आयुर्वेद की विशिष्ट चिकित्सा पद्धतियों पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म एवं यूनानी की चिकित्सा पद्धति कपिंग थेरेपी से उपचार किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा प्रकृति परीक्षण भी किया जाएगा।
मेले में आयुर्वेद वनस्पतियों से रोगोपचार एवं वनस्पति पादप के उपयोग की जानकारी दी जाएगी तथा औषधि पादपों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेद चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, वनस्पति पादपों से सरल उपचार विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। आयुष की विभिन्न औषध निर्माता कम्पनियों द्वारा उनके आयुर्वेद एवं होम्योपैथी उत्पादों (औषधियों) का प्रदर्शन किया जाएगा।
शारीरिक शिक्षकों एवं कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाएगा तथा रोगानुसार योग प्रणायाम की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सहायक कलेक्टर एवं डीपीएम राजीविका यशार्थ शेखर, भरतपुर सम्भाग आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मदन मोहन गौतम, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, आरोग्य मेला प्रभारी डॉ. पुरूषोत्तम लाल गौतम, सह मेला प्रभारी डॉ. विजय शंकर, उप निदेशक हेमन्त सिंह, इलेक्ट्रोनिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।