नई दिल्ली: पहलगाम ह*मले के बाद पाकिस्तान से बढ़े त*नाव को देखते हुए भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों से कहा है कि वो डिफेंस ऑपरेशनों और सुरक्षाबलों के रेजिमेंट मूवमेंट के लाइव कवरेज से परहेज करें।
मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया प्लेटफॉर्मों, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी जाती है कि रक्षा और सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशनों से जुड़ी रिपोर्टिंग के दौरान पूरी जिम्मेदारी से काम करें और मौजूदा नियम-कानूनों का कड़ाई से पालन करें।
इसमें कहा गया है कि मीडिया आउटलेट्स कोई भी रियल टाइम कवरेज न दिखाएं और न ही ऐसा कोई विजुअल दिखाएं। वो डिफेंस ऑपरेशनों से जुड़ी कोई भी सूचना ‘सूत्र के आधार’ पर न चलाएं। इसमें रक्षा और सुरक्षा ऑपरेशनों से जुड़ी प्री-मैच्योर जानकारी का राष्ट्र वि*रोधी ताकतें इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही ये सुरक्षाकर्मियों के ऑपरेशनों पर भी असर डाल सकती है।