दिल्ली में पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली की हवा बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली में पटाखे फूटने से पूर्व ही दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में थी। राजधानी दिल्ली में धूमधाम से दिवाली मनाने के बाद आज शुक्रवार को दिल्ली धुआं – धुआं हो गई है।
दिल्ली के आसपास के इलाकों सहित जैसे नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी एक्यूआई 999 रिकॉर्ड दर्ज किया गया। आज सुबह भी हवा का एक्यूआई स्तर 999 पर है।
बता दें कि गुणवत्ता मापने वला एक्यूआई अधिकतर 999 तक ही रिकॉर्ड किया जा सकता है। मौसम विज्ञान एजेंसियों ने पहले ही सूचित कर दिया था कि गुरुवार तथा शुक्रवार को एक्यूआई 500 से अधिक ही होने वाला है। क्योंकि दिवाली पर पर फोड़े गए पटाखे ही होंगे।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस लेवल का एक्यूआई स्वस्थ लोगों में भी सांस की बीमारी पैदा कर सकता है एवं फेफड़ों या हृदय रोगों वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालेगा। हाल ही में कोरोना से ठीक हुए मरीज के लिए यह दूषित हवा गंभीर रूप से हानिकारक साबित होगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद गंभीर श्रेणी में है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान ने बताया है की दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद ही खराब श्रेणी के लेवल को पार कर चुकी है।
इसकी स्थिति आने वाले अगले 2 से 3 दिनों तक बरकरार रहेगी और आज रात तक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में जा सकती है।
आज शुक्रवार सुबह तक दिल्ली के कुछ क्षेत्रों का एक्यूआई है :-
- पंजाबी बाग – 473 (गंभीर)
- लोधी रोड – 453 (गंभीर)
- आरके पुरम – 388 (बहुत खराब)
- द्वारका सेक्टर 8 – 469 (गंभीर)
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम – 458 (गंभीर)
- उत्तरी परिसर – 445 (गंभीर)
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040