राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज मंगलवार को नववर्ष के अवसर पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का वार्षिक कैलेंडर व टेबल कैलेंडर को जारी किया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा के साथ-साथ सभी शिक्षकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विधि के क्षेत्र में विधि विश्वविद्यालय न्याय परक और रोजगार परक शिक्षा देकर समाज में न्याय प्रतिस्थापित करेगा। समाज को मानवाधिकार व अन्य नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगा।
विश्वविद्यालय विधि क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देकर समाज और प्रशासन में न्याय सुधार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष के वार्षिक कैलेंडर व टेबल कैलेंडर की खास बात यह है कि विश्वविद्यालय में 2022 में हुई विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल संबंधी गतिविधियों को कैलेंडर में प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इस मौके पर कंसल्टेंट रवि थापा, उप कुलसचिव डॉ. वीना सिंह व जनसंपर्क अधिकारी अम्बरीष प्रजापति मौजूद थे।