अ*वैध बजरी से भरे तीन ट्रेलर के साथ 7 को दबोचा
बूंदी: बूंदी जिले की बसोली थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन के खिलाफ की कार्रवाई, एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध बजरी से भरे तीन ट्रेलर को किया जब्त, इसके साथ ही एस्कॉर्ट कर रही एक कार भी की जब्त, वहीं पुलिस ने 7 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश निवासी सावर जिला अजमेर, प्रधान निवासी गणेश पुरा जहाजपुर जिला भीलवाड़ा, दिनेश निवासी गणेशपुरा जहाजपुर जिला भीलवाड़ा, राजेश निवासी रामा का खेड़ा शक्करगढ़ जिला भीलवाड़ा, अनिल निवासी नाथुन जहाजपुर जिला भीलवाड़ा, कुशल निवासी कैलाश नगरी कनवास जिला कोटा ग्रामीण, जोगेन्द्र निवासी तमखेड़ी जिला बारां को गिर*फ्तार किया है।