सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में बनास नदी से लगातार अ*वैध खनन एवं परिवहन का खेल जारी है। यहाँ शाम ढलने के साथ ही डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली बनास नदी की तरफ दौड़ने लगते हैं। यह वाहन रातों रात भरकर जयपुर पहुंच रहे है। जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने खनन मा*फिया के साथ पुलिस एवं प्रशासन, खान विभाग के साथ ही स्थानीय भाजपा नेताओं पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है की स्थानीय बजरी खनन मा*फिया के डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस खनन विभाग की पकड़ में नहीं आए जबकि शिवाड़ पुलिस चौकी से मात्र 150 मीटर 200 मीटर की दूर से रोजाना सैंकड़ो की संख्या में अ*वैध खनन परिवहन करते वाहन दौड़ते हैं और एक भी वाहन उनकी पकड़ में नहीं आते हैं।
जिसके कारण खनन मा*फिया व परिवहन करने वाले में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और सड़कों पर शाम ढलने के साथ तेज से दौड़ना शुरू हो जाते है, जबकि बनास नदी क्षेत्र में बजरी खनन का ठेका नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इन वाहनों के चलते सड़क पर जगह-जगह जाम लग जाता है और राहगीरों के दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।