हरियाणा: गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला के साथ हुए कथित यौ*न उत्पी*ड़न के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिर*फ्तार कर लिया है। गत 14 अप्रैल को एक महिला ने गुरुग्राम पुलिस को एक शिकायत दी थी। महिला ने आरोप लगाया था कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका यौ*न उत्पी*ड़न किया गया।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाई गई। पुलिस के अनुसार एसआईटी ने 800 सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज खंगाले और हॉस्पिटल के स्टाफ से पूछताछ की। जांच के तहत जुटाए गए सबूत और जानकारियों के आधार पर एक अभियुक्त की पहचान की गई।
अभियुक्त की पहचान 25 साल के दीपक के तौर पर हुई। पुलिस ने अभियुक्त को 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त पिछले 5 महीनों से हॉस्पिटल में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।