Thursday , 8 August 2024

खुशहाल राजस्थान की पहचान सुखी एवं समृद्ध किसान

राज्य सरकार कांटेदार/चैनलिंक तारबंदी करवाने पर दे रही हैअनुदान

सवाई माधोपुर: राजस्थान सरकार कृषि उत्पादन को बढ़ाने सीमांत और लघु स्तर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से तारबंदी योजना पर अनुदान दे कर किसानों को राहत प्रदान कर रही हैं। सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की फसलों को आवारा पशुओं के नुकसान से बचाने के लिए ये जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है।

 

 

किसान कड़ी मेहनत व लागत लगाकर फसल और सब्जियां पैदा करते हैं परंतु नील गाय व आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है। फसलों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से खेतों की कांटेदार/चैनलिंक तारबंदी करवाने पर अनुदान दिया जा रहा है।

 

 

Happy and prosperous farmers are the identity of Rajasthan Sawai Madhopur News

 

 

 

भौतिक लक्ष्य:

राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रत्येक जिले में कांटेदार/चैनलिंक तारबंदी योजना के लिए अलग-अलग दूरी के लक्ष्य निर्धारित किए जाते है। इसी के तहत सवाई मधोपुर जिले को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख मीटर लम्बाई के भौतिक लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। उक्त भौतिक लक्ष्यों का आवंटन कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय अनुसार कर जिले के किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

 

 

योजना के लिए पात्रता व दिए जाने वाला अनुदान:

कांटेदार/चैनलिंक तारबंदी योजना के लिए आवेदन कर्ता राजस्थान के मूल का लघु एवं सीमांत किसान हो उसके पास 1.5 हेक्टेयर एवं अनूसूचित जन जाति क्षेत्र में 0.5 हक्टेयर कृषि भूमि हो। वहीं सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने हेतु समूह में यदि न्यूनतम 10 या अधिक किसान मिलकर 5 हेक्टेयर भूमि में तारबंदी करवाते हैं तो प्रति किसान अधिकतम 400 मीटर लंबाई पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार की अनुदान राशि मिलेगी।

 

लघु एवं सीमांत किसानों को 400 मीटर लंबाई पर ईकाई लागत का 60 प्रतिशत या 48 हजार रुपये प्रति कृषक देय होगा। वहीं लघु एवं सीमांत किसानों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत या अधिकतम 8 हजार रूपए राज्य योजना से देय होगा।

 

 

आवश्यक दस्तावेज:

खेतों की तारबंदी पर अनुदान के लिए इच्छुक एवं पात्र किसान तारबंदी के लिए प्रस्तावित भूमि की पेरीफेरी का नवीनतम प्रमाणित संयुक्त नक्शा ट्रेस व जमाबंदी एवं जनाआधार कार्ड, आधार कार्ड लघु एवं सीमान्त प्रमाण पत्र। इन सभी दस्तावेजों के साथ ई मित्र केंद्र या स्वयं के द्वारा राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात ही विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाती है।

 

 

 

अनुदान की प्रक्रिया: किसान द्वारा कांटेदार चैनलिंक तारबंदी योजना के लिए किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति निकाली जाती है एवं विभाग द्वारा आवेदन कर्ता किसान को तारबंदी करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है। तत्पश्चात किसान या समूह द्वारा खेत में तारबंदी करने का कार्य किया जाता है।

 

 

कार्य पूर्ण होने पर व्यय राशि के समस्त बिल किसान या समूह द्वारा संबंधित कृषि अधिकारी को उपलब्ध करवाने होते है। मौके पर जाकर संबंधित कृषि अधिकारी द्वारा कार्य पूर्ण होने का भौतिक सत्यापन राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है। इसके पश्चात अनुदान राशि का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। राज्य सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषि विभाग द्वारा आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाता है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

If a minor is given a vehicle then the guardian will be jailed for 3 years - Vikalp Times - Rajasthan News

नाबालिग को दिया वाहन तो अभिभावक को 3 साल की जेल

नाबालिग को दिया वाहन तो अभिभावक को 3 साल की जेल If a minor is …

Former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharjee passes away

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन हो गया है। बुद्धदेव …

Teej festival is the identity of Rajasthan Deputy CM Diya Kumari

तीज महोत्सव राजस्थान की पहचान: दिया कुमारी

जयपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तीज महोत्सव की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए …

Vikalp Times - Breaking News 8 August 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024  

Salumber MLA Amrit Lal Meena BJP

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !