खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के खिले चेहरे
जिनके गुम हुए थे मोबाइल, उनके लिए आज खुशी का दिन, कोटा पुलिस लौटा रहे है सैंकड़ों लोगों के गुम हुए मोबाइल, एसपी सिटी शहर कार्यालय परिसर स्थित सभागार में चल रहा है गुमशुदा मोबाइल वितरण समारोह, कोटा शहर पुलिस की साइबर टीम ने 300 से अधिक मोबाइल किए बरामद, बरामद किए गए मोबाइल की कीमत बताई जा रही करीब 75 लाख से भी अधिक, लगभग 600 से अधिक मोबाइल भी जल्द किए जाएंगे ट्रेस।