हरियाणा: जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। दोनों के गठबंधन ने तीसरी सूची आज बुधवार को जारी कर दी है। तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 3 लोगों को टिकट दिया गया है।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से किसे कहां से मिला टिकट:
रादौर- मंदीप टोपरा
रेवाड़ी- मोकी यादव
फ़रीदाबाद- निशा बाल्मिकी
जननायक जनता पार्टी की ओर से युमनानगर से इंतजार अली गुर्जर, इंद्री से कुलदीप मंढान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप और टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा समेत तीसरी सूची में 15 नेताओं को टिकट दिया गया है।
जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पहली सूची में 19 नेताओं को टिकट दिया था। इसमें उचाना से दुष्यंत चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा गया है। दोनों पार्टियों ने गठबंधन के तहत दूसरी सूची में 12 नेताओं को टिकट दिया था।