लंदन: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को शुक्रवार को एक दिन के लिए बंद कर दिए जाने के बाद अब विमान दोबारा हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं और उड़ान भर रहे हैं। हालांकि शनिवार से एयरपोर्ट की पूर्ण सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। हीथ्रो एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिक सब स्टेशन में शुक्रवार को आग लग गई थी।
जिसकी वजह से एयरपोर्ट को पावर सप्लाई बंद करनी पड़ी थी। हीथ्रो ने कहा है कि वह यूरोपीय एयरपोर्ट पर जाने वाले को प्राथमिकता दे रहा है और यात्रियों को यह सलाह दी है कि जब तक उनकी एयरलाइन की ओर से उन्हें जाने के लिए न कहा जाए, तब तक एयरपोर्ट पर न जाएं।
हीथ्रो के मुख्य कार्यकारी थॉमस वोल्डबाय ने यात्रियों से माफी मांगी और इस घटना को एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ी घटना बताया। आ*तंक रोधी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि ये तोड़फोड़ की कार्रवाई तो नहीं है। हालांकि अभी तक जांच में पुलिस को ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है।