जयपुर: राजस्थान में बारिश दौर लगातार जारी है। राज्य के जिलों में कहीं पर मूसलाधार बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है। गत बुधवार को कोटा जिले में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नदी, नालों और बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। मानसून फिर से एक्टिव होने के साथ ही राजस्थान तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है।
गत बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में 2 इंच से अधिक बरसात हुई। बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम के कारण राज्य में अगले एक सप्ताह मध्यम से तेज बारिश होने संभवना है। गत बुधवार देर शाम हुई बारिश के बाद अजमेर में आनासागर ओवरफ्लो हो गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, उदयपुर संभाग में देखने को मिल सकता है, जहां 24-26 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में इस सीजन में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
अतिभारी बारिश का अलर्ट:
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इस समय बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर सिस्टम) बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अगले 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अतिभारी बारिश होने ने की प्रबल संभावना है।