नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण दिल्ली के नजफगढ़ में चार लोगों के मौ*त की खबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के नजफगढ़ में एक मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौ*त हो गई है। बारिश का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी पड़ा। पीटीआई के मुताबिक़ आंधी-तूफान और तेज हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली दो उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी ताजा एडवाइजरी में बताया गया है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल है। हालांकि, कुछ फ्लाइट ऑपरेशन खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
नजफ़गढ़ में मकान ढहा:
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हमें सुबह 5:25 बजे नजफगढ़ के खरखरी नहर गांव में एक मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीमें तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ*त घोषित कर दिया। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह पानी भर गया, कई पेड़ गिरे और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।