बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा एवं शिक्षा की प्रगति के संबंध में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आने से पूर्व उनके विभागीय योजनाओं की जानकारी टिप्स पर रखें। जिला कलेक्टर ने ई-मित्र केन्द्रों के संचालकों द्वारा तय शुल्क से अधिक राशि लेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी पंकज मीना को ई-मित्र केन्द्रों पर ऑनलाईन आवेदनों पर ली जाने वाली फीस की सरकारी रेट की सूची चस्पा करवाने के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ऐसे अपात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाए, जो सरकारी सेवा में कार्यरत है उनसे रिकवरी करने के निर्देश भी दिए ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़वाकर उन्हें लाभ प्रदान किया जाए। जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और पालनहार का लाभ जिले के अधिक से अधिक पात्र लोगों को दिलवाने के लिए ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची बनाने के निर्देश प्रदान किये, जहां दस से कम पेंशन एवं पालनहार के लाभार्थी है।
सम्पर्क पोर्टल पर खोलकर परिवाद चेक करने के निर्देश:- जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से सम्पर्क पोर्टल खोलकर उनके विभाग से संबंधित दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसीईओ बाबूलाल बैरवा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, उपनिदेशक कृषि रामराज मीना, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कालूराम मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।