कल शाम अहिंसा सक्रिल के पास एक किशोर के लावारिस बैठे होने की सुचना चाइल्डहेल्पलाइन 1098 पर मिलने के बाद चाइल्डलाइन टीम के मुकेश वर्मा एवं कपिल सोनी ने मौके पर पहुंचे। किशेार को अपने संरक्षण मेें लेकर चाइल्डलाइन कार्यालय लेकर आये। चाइल्डलाइन परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि किशोर को चाय नाश्ता कराने के बाद परामर्श किया गया तो किशोर ने बागपत का रहने वाला बताया।
किशोर बोद्धिक दिव्यांग होने के कारण कोई भी जानकरी नहीं बता पा रहा है। बालक ने जो भी टूटे फुटे शब्दो में बताया उसके आधार पर चाइल्डलाइन टीम किशोर के परिजनो की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पायी हैं, वही किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी के आदेश से किशेार को मर्सी आश्रय गृह में प्रवेश दिलाया गया है।