जयपुर: राजस्थान में दिवाली के जश्न के चलते एक और खुशखबरी सामने आई है। दिवाली की चार दिन की छुट्टी के बीच अब एक और छुट्टी को लेकर अच्छी खबर है। राजस्थान में इस महीने में एक और दिन की सरकारी छुट्टी मिली है। बता दें कि सरकारी छुट्टी कुछ ही जिलों में है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है।
यह उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। ऐसे में मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। राजस्थान में दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, चौरासी, और रामगढ़ सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रंमाक 27– (जिला झुंझुनूं), 67-रामगढ़ (जिला अलवर), 88-दौसा (जिला दौसा), 97 देवली उनियारा (जिला टोंक), 110-खींवसर (जिला नागौर), 156-सलूंबर (जिला उदयपुर) और 161–चौरासी (जिला डूंगरपुर) में 13 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की है।