महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण बनकर फैंस का दिल जीतने वाले नितीश भारद्वाज अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने अपनी आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ भोपाल के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में नितीश ने पत्नी पर उन्हें मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को जांच सौंपी है। बता दें कि नितीश भारद्वाज की पत्नी स्मिता भारद्वाज राज्य मानव आयोग अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं।