शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि अगर मोदी सरकार को हराया नहीं गया तो देश को काले दिन देखने पड़ेंगे। उन्होंने दावा किया की यदि मौजूदा सरकार को हराया जाता है तो देश का भविष्य शांतिपूर्ण होगा और लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा…अन्यथा देश को काले दिन देखने पड़ेंगे।
अच्छे दिन कभी नहीं आए लेकिन काले दिन जरूर आ जाएंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारियों का संरक्षण ही मोदी की गारंटी है।