Thursday , 3 October 2024
Breaking News

कोरोना को हराना है तो आपसी सामन्जस्य के साथ एडवाइजरी की पालना करें

कोरोना को हराना है तो सभी एकजुटता के साथ मिलकर जो जहां है, वहीं रहे। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। लोग घबराएं नहीं, किसी तरह का भ्रम नहीं रखें, जागरूकता रखते हुए सरकारी निर्देशों एवं प्रोटोकाॅल की पालना करें। लाॅकडाउन के तहत आमजन घर में रहकर एडवाईजरी की पालना करते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करें। जिन्हें होम क्वारंटाईन किया गया है, वे अपने परिवार तथा सभी के भले के लिए क्वारंटाइन पीरियड की प्रोटोकाल के साथ पालना करें। यह बात जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने नियमित मीडिया ब्रीफिंग करते हुए कही।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में फूड चेन नहीं रूके, डोर टू डोर सप्लाई हो, आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति रहे, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। जिले में 20 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। पड़ौस के जिलों में कोरोना पाॅजिटिव मिले है, ऐसे में सभी लोग पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करे। हमारे जिले में कोरोना को नहीं घुसने देने के लिए जिले की सीमा को सील किया हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि किराना, दवा, दूुध आदि की होम डिलीवरी को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
निशक्त, बेसहारा, जरूरतमंदों की सूची तैयार कर ली गई है। इन्हें 1000 एवं 15 सौ रूपए की सहायता राशि भी दी जा रही है। साथ खाने के सूखे सामान का पैकेट एवं भोजन के पेैकेट भी जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में भी भीलवाडा माॅडल को पहले से ही अपनाया जा रहा है। इसी सख्ती का परिणाम है कि जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से लडने के लिए तीन टी अर्थात ट्रेस, ट्रेप एवं ट्रीटमेंट के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस एवं मेडिकल टीमों की हौंसला अफजाई तथा लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया का आग्रह किया।

defeat Corona, maintain advisory  mutual harmony
पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच संबंधित से कर ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाॅकडाउन की पालना स्ट्रीक्टली करवाई जा रही है। जिले मेें 56 नाका पाॅइंट बनाकर जिले को पूरा सील किया गया है। जिले में 700 से अधिक कोरोना वालंटियर्स बनाए गए है। लोगों का भी जुड़ाव बढ़ाकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जा रही है। जिले के लोगों की जागरूकता से ही हम अभी तक सेफ है। उन्होंने बताया कि नाके पर लगाए गए पुलिस कार्मिकों को भी मेडिकल एडवाईजरी, मास्क का निस्तारण आदि के बारे में प्रशिक्षण देकर समझाया भी गया है। जिला मुख्यालय पर ड्रोन से भी माॅनिटरिंग की जा रही है। नाकों पर पुलिस के साथ प्रशासन एवं मेडिकल टीम के लोग भी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर आदमी अपनी कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए नोटबुक बनाकर रखे।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर पर नियमित सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, सोडियम होइपो क्लोराइड का स्प्रे करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से भी सफाई के संबंध में जागरूक रहने, बार बार हाथ धोने के लिए आग्रह किया।
इस मौके पर चिकित्सा विभाग की ओर से माॅनिटरिंग के लिए लगाए गए अतिरिक्त निदेशक गिरीश द्विवेदी ने बताया कि सभी जगह भीलवाडा माॅडल को फॉलो किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी तथा कहा कि लोजिस्टिक, उपकरण, संसाधनों की कमी नहीं है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Three fast food restaurants sealed in sawai madhopur

तीन फास्टफूड रेस्टोरेंट सील

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने आज मंगलवार को गंगापुर …

Centenary voters honored on International Day of Older Persons in sawai madhopur

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव …

State level sports competition marred by chaos in sawai madhopur

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता चढ़ी अव्यवस्थाओं की भेंट

सवाई माधोपुर (राजेश शर्मा) : जिला मुख्यालय पर आयोजित 7 दिवसीय राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग …

Malarna Dugar sawai madhopur police news 01 oct 2024.

गंभीर मारपीट का आरोपी पुलिस के शिकंजे में

गंभीर मा*रपीट का आरोपी पुलिस के शिकंजे में         सवाई माधोपुर: मलारना …

a house on fire in batoda sawai madhopur

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग       सवाई माधोपुर: बामनवास के बाटोदा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !