Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

इग्नू की जूलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के जूलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्रोफेसर एवं इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हरिचरण मीना ने बताया की इग्नू की स्नातक डिग्री, पीजी डिग्री एवं पुस्तकालय विज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स सीएलआईएस सहित विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा में जूलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

 

जिसमें महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी सहित सभी प्रकार के विद्यार्थी अपना प्रवेश ले सकते हैं। विद्यार्थी अपनी नियमित डिग्री के साथ विभिन्न प्रकार के रोजगार उन्मुख सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा इत्यादि पाठ्यक्रमों में इग्नू से प्रवेश ले सकते हैं। भारत सरकार द्वारा एक साथ दो डिग्री करने को मान्यता दे दी गई है जिसमें विद्यार्थी अपनी नियमित डिग्री के साथ दूसरी डिग्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा कर सकते हैं। एसटी, एससी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए स्नातक कला पाठ्यक्रम नि: शुल्क प्रवेश की सुविधा इग्नू द्वारा दी गई है।

 

IGNOU's admission process for July 2023 session begins

 

विद्यार्थी अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in विजिट कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध है। प्रो. मीना ने बताया है कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं व महिलाओं की पूरी फीस के पुनर्भरण की घोषणा की है।

 

राजस्थान की समस्त बालिकाएं व महिलाएं इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर इस योजना का लाभ उठा सकती है। राजस्थान के दूरदराज गांव में जो महिलाएं आर्थिक समस्या कारण अपनी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह गई है उन्हें इस योजना के अंतर्गत इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने सपने को सच करने का सुनहरा अवसर है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जूलाई 2023 है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version