Friday , 13 September 2024
Breaking News

प्रभारी सचिव एवं कलक्टर ने किया अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सवाई माधोपुर: प्रभारी सचिव संदीप वर्मा एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिले में गुरूवार को अतिवृष्टि से प्रभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रभारी सचिव ने जिला मुख्यालय पर खेरदा में गुर्जर मौहल्ला व हरिजन बस्ती का निरीक्षण कर हरिजन बस्ती निवासी रामदास नरवाल के परिवार से वार्ता कर उनको अतिवृष्टि के कारण हुई परेशानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

 

 

 

 

 

इस दौरान उन्होंने रामदास की बुजुर्ग माता व दिव्यांग बेटी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के उपरांत स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने निचले इलाकों व बस्तियों के प्रमुख व्यक्तियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें आपदा के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी चैतावनी व महत्वपूर्ण सूचनाओं से अवगत करवाने तथा आपात स्थिति में संदेश भेजने के लिए कहा है ताकि समय रहते उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि में सिंगल ईंट की परदी की दीवार गिरने की अधिक संभावना रहती है इसलिए सिंगल परदी दीवार के पास न तो बैठें न ही सोए।

 

 

 

 

राजबाग पुलिया का लिया जायजा:-

प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के कारण टूटी राजबाग पुलिया का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर में इस प्रकार की सभी लिंकिंग पुलिया पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड तैनात कर आमजन की आवाजाही रोकने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को प्रदान किए।

 

 

साथ ही उन्होंने आगामी दिवसो में भी अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए रात्रि में मोटर साइकिल गश्ती दलों की नियुक्ति करने के निर्देश जिला कलक्टर एवं आयुक्त नगर परिषद फतेह सिंह को प्रदान किए। इस दौरान आमजन द्वारा लटिया नाले की सुरक्षा दीवार बनाने की मांग पर प्रभारी सचिव संदीप वर्मा एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शीघ्र ही प्रस्ताव बनवाकर राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन भी उन्हें दिया।

बोदल पुलिया का किया निरीक्षण:

प्रभारी सचिव ने अतिवृष्टि के कारण राजस्थान व मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित खण्डार उपखण्ड के बोदल गांव की पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिला कलक्टर के साथ रात्रि के समय ही बोदल गांव पहुंचकर पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिया पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग एनएच के अधिकारियों को प्रदान किए।

 

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिया पर सुरक्षा की दृष्टि से कटाव क्षेत्र में मिट्टी के कट्टों की चार परत लगाई जाए, अस्थाई खम्बो पर रिफ्लेक्टर लगवाए, वाहन धीमी गति से चलाने के चैतावनी बोर्ड व अस्थाई स्पीड ब्रेकर लगवाए। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों व राहगीरों की सुरक्षा की दृष्टि से सार्वजनिक निर्माण विभाग एनएच के अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के निर्देश भी प्रदान किए। वहीं उन्होंने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलिया का गुणवत्तायुक्त मरम्मत कार्य तीव्र गति से करवाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं एनएच अधिकारी को दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Gangapur and Sawai Madhopur road closed due to water overflow in morel river

पानी बढ़ने से गंगापुर और सवाई माधोपुर मार्ग बंद

पानी बढ़ने से गंगापुर और सवाई माधोपुर मार्ग बंद     सवाई माधोपुर: लगातार बारिश …

lack of culvert water sawai madhopur 13 Sept 24

पुलिया नहीं होने से पानी में होकर निकाली श*व यात्रा

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के भेरू दरवाजा के पास स्थित विनोबा बस्ती के …

Flood situation in Sawai Madhopur due to heavy rains

भारी बारिश से जिले में बाढ़ के हालात, घरों में घुसा पानी

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित जिले में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त …

Mantown Police Sawai Madhopur News Update 12 Sept 2024

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठ*गी के आरोपी को पकड़ा

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम …

dams in Sawai Madhopur district are full

सवाई माधोपुर जिले के 18 में से 17 बांध हुए लबालब

सवाई माधोपुर: जल संसाधन विभाग के अनुसार खण्ड सवाई माधोपुर के अधीन कुल 18 बांध …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !