भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 50,040 नए मामले आए सामने, 57,944 लोग हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 50,040 नए मामले आए सामने, 57,944 लोग हुए ठीक, देश में बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 50 हजार से अधिक नए मामले हुए दर्ज, कोरोना से 1258 लोगों की हुई मौत, देश में 57 हजार से भी अधिक लोगों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ 2 लाख से भी अधिक, अब तक देश में कोरोना से कुल 3 लाख 95 हजार से भी अधिक हुई मौतें, देश मे सक्रिय मामलों का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख 86 हज़ार से अधिक, देश में अब तक 2 करोड़ 92 लाख से भी अधिक मरीज हुए रिकवर, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज देखी गई बढ़ोतरी।
COVID19 | India reports 50,040 fresh cases, 57,944 recoveries, and 1,258 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,02,33,183
Total recoveries: 2,92,51,029
Death toll: 3,95,751
Active cases: 5,86,403 pic.twitter.com/6A2o3DMtSs— ANI (@ANI) June 27, 2021