आरटीयू कोटा में प्रोफेसर ने अंकों के बदले छात्राओं से मांगी अस्मत
आरटीयू कोटा में अंकों के बदले छात्राओं से मांगी अस्मत, एसोसीएट प्रोफेसर गिरीश परमार पर अंकों के बदले अस्मत मांगने का आरोप, छात्राओं को फेल करके पास करने की एवज में मांगता था अस्मत, एक छात्रा द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर मुकदमा दर्ज करने पर हुई आरोपी की गिरफ्तारी, वहीं एक अन्य छात्रा ने दादाबाडी थाने पहुंचकर पुलिस को सुनाई आपबीती, कहा – फेल की कॉपी दिखाकर पास करने के लिए जबरन कार से ले जाने का किया था प्रयास, दलाल छात्र ने साफ कहा था, सर के साथ बना ले संबध, नहीं तो 8 साल में भी पास नहीं हो पाएंगी, अब ऐसे आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की उठी मांग, आरोपी प्रोफ़ेसर गिरीश परमार और छात्र अर्पित को देर रात किया था गिरफ्तार, बड़ी संख्या में छात्र राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के बाहर जुटे, एबीवीपी ने खोला है पूरी घटना के विरोध में मोर्चा