नई दिल्ली: भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला देते हुई इसकी पुष्टि की है। नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गई है।
बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि मैं जब बोल रहा हूं, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। मैं जब बोल रहा हूं, तब हम 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं और यह मेरा डेटा नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि आज भारत जापान से बड़ा है।
केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही उससे बड़े हैं और योजना के अनुसार हम आग बढ़ते रहे तो अगले ढाई से तीन सालों में हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत एक ऐसे चरण में है, जहां यह बहुत तेजी से विकास कर सकता है। जैसा कि पहले कई देशों ने किया है।