नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में विशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय कार्य समूह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स ऑफ अकाउंटिंग एंड रिपोर्टिंग (आईएसएआर) में भारत को सर्वसम्मति से चुना गया है। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने दी है। भारत को 2025-27 के कार्यकाल के लिए चुना गया है। आईएसएआर के लिए भारत को चुने जाने के बाद भारतीय मिशन ने कहा कि भारत वैश्विक लेखांकन मानकों के विकास के लिए अपना योगदान देना जारी रखेगा।
क्या है आईएसएआर?
संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईएसएआर लेखांकन और रिपोर्टिंग के क्षेत्र में काम करती है। यह नीति-निर्माताओं, नियामकों, मानक-निर्धारकों और एंटरप्राइज अकाउंटिंग एवं रिपोर्टिंग के क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञों का एक वैश्विक मंच है।