नई दिल्ली: गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे इंटरनेशनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 436 रन का लक्ष्य दिया है। इस दौरान भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक बनाया, जिसके बाद वह वनडे में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए है। एक और खिलाड़ी ने मैच में शतक लगाया और वो हैं प्रतीका रावल। प्रतीका रावल ने 154 रनों की पारी खेली है। ऋचा घोष ने 59 रन बनाए हैं। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच जीत लिए थे और तीन मैचों की सिरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।