पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की। सेना ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रातः 3 बजे चलाए गए इस ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे। इस हमले में जैश के कैंप पूरी तरह तबाह हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है। कुछ देर में रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस पर आधिकारिक बयान भी आने की संभावना है।